“लकी ड्रा” से चुना गया होने वाला पति…एक नहीं 4 लड़कों के साथ भाग गयी थी युवती, अंत में हुई कन्फूज
लकी ड्रा से चुना गया पति…जी हाँ सच है यह. बाकायदा पंचायत भी हुई.उसके बाद फैसला हुआ. मामला उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर का है. एक युवती चार लड़कों के साथ भाग गयी थी.अब वह तय नहीं कर पायी किससे शादी करे, फिर लकी ड्रा डाला गया यानी पर्ची डाली चारों के नाम की फिर उनमें से जिसका नाम निकला उस पर सहमति बनी. गाँव के एक बुजुर्ग बोले, कलयुग है पता नहीं कैसे कैसे दिन और परम्परा दिखाई देंगी अब…भगवान् ही जाने.
पकड़े जाने पर वह खुद कन्फ्यूज हो गई कि शादी किस लड़के से की जाए. यहां एक लड़की शादी करने के लिए चार लड़कों के साथ अपने घर से भागी थी। लेकिन बाद में वो कंफ्यूज हो गई कि वह उन लड़कों में से किसे अपने पति के तौर पर चुने. हालांकि, बाद में बड़े ही अनोखे तरीके से लड़की के लिए दूल्हा चुना गया और यह मामला चर्चा का विषय बन गया. मिली जानकारी के अनुसार लड़की का कन्फ्यूजन इतना बढ़ा कि बाकायदा पंचायत बैठी. फिर पर्ची डालकर फैसला किया गया.
पांच दिन पहले लड़की इन चार लड़कों के साथ घर से भाग गई थी. लड़कों ने लड़की को दो दिन अपनी रिश्तेदारी में छिपाए रखा लेकिन उसके बाद पकड़े गए.लड़की के परिवारवाले लड़कों के खिलाफ मुकदमे की तैयारी करने लगे, इसी बीच मामला पंचायत में चला गया. पंचायत ने शादी करने का प्रस्ताव रख दिया. जब लड़की से पूछा गया तो वो यह तय नहीं कर पा रही थी कि आखिर वह किसे अपना पति बनाए. मामले में पेंच तो तब फंस गया जब लड़की को भगाने वाले कोई भी युवक उससे शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा था. मामले का कोई हल न निकलने पर पंचों ने तीन दिन तक बंद कमरे में इस बात पर चर्चा की कि आखिर अब क्या किया जा सकता है. काफी सोच-विचार के बाद पंचायत ने तय किया कि अब लड़की से शादी कौन करेगा इसका फैसला पर्ची डालकर ही किया जा सकता है. इसके बाद चारों युवकों के नाम की पर्ची डाली गई और जो नाम निकला उसी पर समझौता हो गया.
पंचायत के दौरान चारों युवकों के नाम पर्ची पर लिखने के बाद उसे कटोरी में रख दिया गया. इस दौरान पंचों ने एक छोटे बच्चे से एक पर्ची को उठाने को कहा. बच्चे के पर्ची उठाते ही तीन दिन से चल रहा विवाद सुलझ गया और युवती की शादी उसी युवक के साथ तय हो गई जिसका नाम पर्ची में निकला था. अब शादी की तैयारी है. लेकिन बड़ा सवाल, इतना “व्यापक” प्रेम कैसे कर लेते हैं लोग ?