हरिद्वार स्थित तुलसी मानस मंदिर के अधिष्ठाता व महामंडलेश्वर अर्जुन पुरी हुए ब्रह्मलीन
नेशनल वाणी डेस्कJanuary 18, 2026
ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार : नहीं रहे महामंडलेश्वर अर्जुन पुरी महाराज. भूपतवाला स्थित तुलसी मानस मंदिर के अधिष्ठाता व महामंडलेश्वर अर्जुन पुरी आज ब्रह्मलीन हो गए। जिससे संतों में शोक व्याप्त हो गया। ब्रह्मलीन स्वामी अर्जुन पुरी के शिष्य स्वामी कामेश्वर पुरी ने बताया कि कल सोमवार को सुबह 11 बजे सभी अखाड़ों के संतों और श्रद्धालु भक्तों की मौजूदगी में गुरूदेव को तुलसी मानस मंदिर परिसर में समाधि दी जाएगी।उल्लेखनीय है कि स्वामी अर्जुन पुरी की गिनती एक वक्त हरिद्वार के नामचीन और प्रभावी संतों में हुआ करती थी। राजनीतिक जगत में पकड़ रखने वाले तांत्रिक चंद्रास्वामी का तुलसी मानस मंदिर में प्रायः आगमन होता था। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय नरसिम्हा राव सरकार के दौरान वह अनेक बार राजनीतिक लोगों के लिए तंत्र साधना के लिए हरिद्वार आया करते थे। तब तुलसी मानस मंदिर हरिद्वार से दिल्ली तक चर्चाओं में रहा करता था।