नहीं रहे उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल कमल जोशी, एम्स ऋषिकेश में ली अंतिम सांस

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • उत्तराखंड पुलिस विभाग ने खोया एक शानदार जवान 

ऋषिकेश :पुलिस विभाग से दुखद खबर आ रही है. पुलिस हेड कांस्टेबल कमल जोशी का देहांत हो गया है. वे SOG देहात थे तैनात. उनका नधन शुक्रवार को हुआ. गुरूवार रात उनकी तबियत अचानक खराब हो गयी और एम्स में उपचार के लिए लाया गया था. लेकिन जिंदगी से जंग हार गए जोशी. काफी मिलन सार स्वाभाव के थे जोशी. मूल रूप से वे कुमाऊं मंडल के चम्पावत जिले के रहने वाले थे. वर्तमान में उनका परिवार रूड़की में रह रहा था. वर्तमान में हरिद्वार में ट्रेनिंग कर रहे थे हेड कांस्टेबल की. साथ ही सीजनल ड्यूटी के तहत वे  उत्तरकाशी में ड्यूटी लगी थी. एक दिन पहले ही वे घर रूड़की पहुंचे थे. लेकिन घर आ कर उनकी तबियत खराब हो गयी. बताया जा रहा है उनके अटैक पड़ा. आज सबह उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. जहाँ उपचार के दौरान उनका देहात हो गया. यहाँ से पार्थिव शरीर रुड़की ले जाया जायेगा.  ऋषिकेश में तैनात के दौरान कई केसों में  वर्क आउट करने में उनकी अहम भूमिका रही थी. हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहते थे.

ALSO READ:  बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों ने वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

दिव्यंगत  कमल जोशी जी वर्ष 2001 में आरक्षी के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे, तथा वर्तमान में 40 वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार में मुख्य आरक्षी की ट्रेनिंग कर रहे थे। दिवंगत  कमल जोशी  मूल रूप से ग्राम: डुगरा कोट, तहसील पाटी, जनपद चम्पावत के रहने वाले थे, जो वर्तमान में अपने परिवार के साथ रूड़की हरिद्वार में रह रहे थे।

Related Articles

हिन्दी English