ऋषिकेश में छात्रसंघ समारोह का भव्य आयोजन, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी रहे मुख्य अतिथि

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश। छात्रसंघ समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और कार्यक्रम अध्यक्ष जयेंद्र रमोला विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि निर्मल चौधरी ने कहा कि – “छात्रसंघ सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की आवाज़ है। हमें शिक्षा के साथ-साथ समाज और देशहित में सकारात्मक भूमिका निभानी होगी।”कार्यक्रम अध्यक्ष जयेंद्र रमोला ने अपने उद्बोधन में कहा कि – “इस तरह के आयोजनों से छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। युवाओं को शिक्षा, संस्कृति और समाज सेवा तीनों क्षेत्रों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ना चाहिए।”समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related Articles

हिन्दी English