युवती करने जा रही थी आत्महत्या, चंबा पुलिस ने बचा दी जान, जानें

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • एक_युवती_द्वारा_किया_गया_आत्महत्या_का_प्रयास
  • लेकिन सही समय पर पहुँचकर चंबा पुलिस ने बचाई युवती की जान 
  • पारिवारिक विवाद के चलते युवती को गंभीर घायल अवस्था में त्वरित कार्यवाही करते हुए बचाया
  • दरवाजा तोड़कर निकाला युवती को बाहर
  • चंबा पुलिस ने अपने निजी वाहन से ही पहुंचाया अस्पताल
  • परिवारजनों ने किया चम्बा पुलिस का आभार प्रकट 
चंबा : टिहरी जिले के चंबा में  दिनांक 24-08-25 को थाना चम्बा को एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा 112 पर सूचना दी गई कि एक. युवति ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है,।सूचना पर थाना चंबा से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और कमरे के दरवाजे को तोड़कर देखा की उक्त युवती से अपनी हाथ कि नस काट ली है ।जिससे युवती बेहोश हो गई थी, पुलिस बल द्वारा उक्त युवती को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया ।
पूछताछ करने पर युवती द्वारा बताया गया कि वह गजा नरेंद्रनगर की रहने वाली वाली है। महिला का आये दिन घर में विवाद होता रहता है, जिससे तंग आकर आज युवती अपने घर से गुस्से में आकर आकर अपने हाथ की नश काट ली थी।युवती से उसके परिवारजनों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए युवती के परिजन को थाना चम्बा पर बुलाया गया। जहां युवती के घर वालो के द्वारा भी युवती को समझाया गया।इसके उपरान्त युवती को सकुशल उसके घरवालो के सुपुर्द किया गया। सही समय पर पहुंचकर युवती की जान बचाने हेतु महिला के घर वालो तथा अन्य जनमानस द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यकुशलता एवं तत्परता की प्रशंसा की गई।युवती के घरवालो के द्वारा चंबा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
पुलिस टीम-
01: उ0नि0 रवि कुमार
02: कानि0 सुबोध नेगी
03 कांस्टेबल विजयपाल
04: कानि नितेश राणा
05:म0कानि0 सोनिया

Related Articles

हिन्दी English