लकड़ी लेने गयी थी बालिका का नहीं लगा सुराग, SDRF, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

श्रीनगर : लकड़ी लेने नदी की तरफ गई गुमशुदा बालिका को तलाश करने को टिहरी पुलिस ने चलाया सर्च अभियान. 02/06/24 को ग्राम प्रधान सोहन प्रसाद द्वारा प्रातः 9:30 बजे सूचना दी गयी कि कुमारी राधा पुत्री गुड्डू लाल निवासी- ग्राम प्रधान सुबह लगभग 6:00 बजे घर से लकड़ियाँ लेने नदी पर गयी थी, परन्तु वापस नहीं लौटी, जिस पर परिजनों द्वारा अवगत कराया गया कि कु0 राधा उम्र लगभग 17 वर्ष नदी में डूब गयी है। जिस पर आज दिनांक 03/06/24 को SDRF टीम एवं कीर्तिनगर पुलिस द्वारा धारी गांव के अन्तर्गत नदी में एवं आसपास सर्च अभियान चलाया गया, परन्तु अभी तक गुमशुदा राधा का पता नहीं चल पाया है। सर्च अभियान जारी है