मुनिकीरेती : पर्यावरण संरक्षण एवं जीरो वेस्ट की थीम पर आधारित क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेले की चौथी संध्या स्कूलों के नाम रही

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती ;  गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर बच्चों के कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग एवं प्रेरणादायी प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।नगर पालिका, मुनिकीरेती और क्रेजी फैडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला मौसमजनीत तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी उत्साह और उमंग से भरपूर है। पर्यावरण संरक्षण एवं जीरो वेस्ट के खास संदेश के बीच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम भी खूब है।
एकल नृत्य, एकल गान, समूह नृत्य और समूह गान, मेहंदी, रंगोली में शानदार प्रदर्शन किया। ओपन कैटगिरी में हर आयु वर्ग ने प्रतियोगिता में खूब उत्साह दिखाया।सीनियर ग्रुप के एकल नृत्य में पूर्णानंद इंटर कॉलेज की दीक्षा ने प्रथम स्थान, गवर्नमेंट हाई स्कूल, राजीवग्राम की काजल ने द्वितीय और संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में लिटिल स्टार स्कूल, ढालवाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप के एकल नृत्य में न्यू चिल्ड्रन होम, 14 बीघा की अनुष्का ने प्रथम, बालिका विद्या मंदिर, 14 बीघा की वैभवी ने द्वितीय खुशी सोसाइटी, शीशमझाड़ी की सनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जूनियर वर्ग के समूह नृत्य में खुशी सोसाइटी, शीशमझाड़ी ने प्रथम, न्यू चिल्ड्रन होम, 14 बीघा ने द्वितीय और अमन पब्लिक स्कूल, ढालवाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी ग्रुप के एकल नृत्य में सौम्य ने प्रथम, विद्या ने द्वितीय और आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खारोस्रोत ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ढालवाला ने द्वितीय और लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर की ओपन कैटागिरी के एकल नृत्य में श्रेष्ठा ने प्रथम, रचिता रावत ने द्वितीय और विदिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में अराध्य/ ओम शिवाय ने प्रथम, प्रिया/ आरोही राणा ने द्वितीय और अंशिका/ अम्बिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में एकल नृत्य में विकास कृषाली ने प्रथम, सलोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।समूह नृत्य में प्रियंका/मीनाक्षी ने प्रथम, सोनम/सोनाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की मेहंदी प्रतियोगिता में दिव्या ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय और साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर में तनु ने प्रथम, इशा राणा ने द्वितीय और मोनिया राणा और समीरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में राघव भारद्वाज ने प्रथम, अंशिका राणा ने द्वितीय और परिधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूली छात्र/छात्राओं की हौसलाफजाई के लिए  हिमांशु बिजल्वाण  समाजसेवी, क्रेजी फैडरेशन के अध्यक्ष मनीष डिमरी , राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धमेंद्र नेगी , दिनेश व्यास  वरिष्ठ कांग्रेस नेता, शिव मूर्ति कंडवाल  पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत मुनि की रेती , सभासद विनोद सकलानी , सभासद गजेंद्र सजवाण , सभासद स्वाति पोखरियाल , सभासद बृजेश गिरी , सभासद लक्ष्मण भंडारी , सभासद विनोद खंडूड़ी , लोक गायक विनोद बिजल्वाण , रामकृष्ण पोखरियाल , अशोक क्रेजी , रमा बल्लभ भटट ,सुरेंद्र भंडारी , मीना मदवाण  , दर्शनी भंडारी , अतुल उनियाल  आदि मौजूद रहे।
ALSO READ:  ऋषिकेश में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह सजवाण को श्रद्धांजलि दी

Related Articles

हिन्दी English