पाकिस्तान में आजादी के बाद पहली हिन्दू महिला चुनाव लड़ेगी, जानिए इनके बारे में



नई दिल्ली : (अर्बन स्वामी) आजादी के बाद पाकिस्तान में पहली बार कोई हिंदू महिला आम चुनाव लड़ेगी. आम चुनाव होने वाले हैं. नाम है उस हिंदू महिला का डॉक्टर सवेरा परकाश. सवीरा खैबर ने पख्तूनवा के बुनेर जिले से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. आपको बता दें, अनुसार 8 फरवरी 2024 को चुनाव होने हैं पाकिस्तान में. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सवेरा परकाश चुनाव लड़ रही हैं. यह पाकिस्तान का 16वां नेशनल असेंबली का चुनाव है. रिटायर्ड डॉक्टर ओमप्रकाश की बेटी सवेरा परकाश ने पीके-25 सीट से अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. सवीरा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वुमन विंग की जनरल सेक्रेटरी हैं।पिता की तरह वह भी पेशे से वह डॉक्टर हैं.
पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय की स्थित काफी ख़राब है, ऐसे में एक हिन्दू समुदाय की महिला का चुनाव लड़ना अपने आप में बड़ी बात है. हिंदू समुदाय की महिला सवेरा परकाश पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. सवीरा के पिता ओमप्रकाश भी पीपीपी के कार्यकर्ता रहे हैं. कौमी वतन पार्टी से जुड़े स्थानीय नेता सलीम खान ने बताया कि सवेरा पहली हिंदू महिला हैं जो बुनेर जिले से चुनाव लड़ने जा रही है। सवेरा ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। सवीरा अबोटाबाद के इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएट और पिछले ही साल उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया है।
सवेरा परकाश ने बताया कि वे महिलाओं के लियी काम करेंगी सबसे पहले. यहाँ पर महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करना चाहती हैं। वे महिलाओं के अधिकारों के लिए राजनैतिक तौर पर काम करने की कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं का विकास न करना ऐतिहासिक गलती है, जिसमें सुधार लाना चाहती हैं. अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए पाकिस्तान के हॉस्पिटल्स को और बेहतर बनाना चाहती हैं. स्थानीय लोगों ने सवेरा के कदम की सराहना की है और कहा है कि यह अच्छे परिणाम लाने वाला है. अगर सवेरा जीत जाती है तो आने वाला समय न केवल महिलाओं बल्कि हिन्दू समुदाय कल लिए भी काफी मददगार साबित होगा. ऐसा वहां पर लोगों का कहना है.