उधम सिंह नगर में पांचवीं जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 6 अगस्त को बाजपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में होगी आयोजित

बाजपुर : उधम सिंह नगर की पांचवीं जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 6 अगस्त, 2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाजपुर में आयोजित होने जा रही है। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से संबद्ध जिला उधम सिंह नगर द्वारा उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में करवाई जाएगी।प्रतियोगिता में जिले भर से 9 से 55 आयु वर्ग के योगासन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता को विभिन्न आयु वर्गों में विभाजित किया गया है, जिनमें 7 से 10, 10 से 14, 14 से 18, 18 से 28, 28 से 35, 35 से 45, और 45 से 55 आयु वर्ग शामिल हैं, जैसा कि प्रतियोगिता मैनेजर मनीत कुमार ने बताया।
जिला संयोजक करुणा आर्य ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर, फॉरवर्ड बेंड इंडिविजुअल, बैक बेंड इंडिविजुअल, ट्विस्टिंग बॉडी इंडिविजुअल, लेग बैलेंस इंडिविजुअल, हैंड बैलेंस इंडिविजुअल, और सुपाइन इंडिविजुअल जैसे विभिन्न इवेंट्स शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में जिले में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।उत्तराखंड के योगासन खिलाड़ियों ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के योगासन खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में सात पदक प्राप्त किए, और सेकंड एशियन योगासन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के योगासन खिलाड़ियों ने तीन पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।को खेल का दर्जा मिलने के बाद से युवा पीढ़ी में योग आसनों को लेकर रुचि बढ़ रही है। उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है, क्योंकि खेल कोटे के अंतर्गत योग को सम्मिलित होने के बाद पदक प्राप्त खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां भी मिल रही हैं।