साल भर की किसान की मेहनत बेकार…सैकड़ों एकड़ फसल जलकर हुई खाक…वीडियो देखिये

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत एकौना थाना क्षेत्र में तड़के दोपहरी गेहूँ के खेत मे लगी आग से सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक हो गयी।

वीडियो देखिये—-

वही मौके पर घंटों बीत जाने के बाद भी मौके पर नही पहुची दमकल जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश था. द्वाबा क्षेत्र के एकौना थाना अंतर्गत 52 गाँव आते हैं. लेकिन प्रशासन ने यहाँ एक भी दमकल की गाड़ी एलॉट कराना जरूरी नही समझा। खासतौर पर गर्मी का समय है. कहीं भी कभी भी आग लग सकती है. लोगों का कहना है कि द्वाबा के कछार क्षेत्र के लोगों की किस्मत और प्रशासन दोनों साथ नही देती. यही कारण है कि जब गेंहू की फसलों की कटाई शुरु हुई तो भूषा बनाने की मशीन भी चलने लगी.बताया जा रहा है यहाँ हर साल आग लगती है।

ALSO READ:  कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने जनसंपर्क से पूर्व स्व० इंद्रमणि बडोनी व गौरा देवी  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

आपको बता दें आग बड़ी तेजी से धर्मपुर, छपरा खुर्द होते हुये सराव की तरफ लगातार बढ़ रही थी लेकिन बाद में दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया गया.

Related Articles

हिन्दी English