खेत पर काम रहा था किसान, अचानक गिरा बिजली का तार और भस्म

Ad
ख़बर शेयर करें -

दुखद घटना सामने आयी है. कहते हैं कब कहाँ मौत आ जाए किसी को नहीं पता. खेत पर काम कर रहे किसान के ऊपर गिरा बिजली का तार और किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

ALSO READ:  ऋषिकेश में 2 लाख 25 हजार की स्मैक के साथ राजू भटनागर गिरफ्तार

मृतक चंदप्रकास उर्फ छोटे सैनी की मौत से इलाके में हर कोई हैरान है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. किसान खेत में गया था काम करने लेकिन ऐसा अंत आएगा सोचा नहीं था किसी ने. ऐसे में बिजली विभाग पर सवाल उठ रहे हैं ऐसे कैसे गिर गया तार. क्या तार कच्चे थे या बदले नहीं गए थे. फिलहाल जांच जारी है. मामला बिजनौर जिले के थाना चाँदपुर के रसूलपुर नंगला इलाके का है.

Related Articles

हिन्दी English