‘यूक्रेन’ में फंसा युवक परिजन चिंतित, प्रधानमंत्री मोदी से लगाई गुहार, मदद कर दो सरकार
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने से हालात विकट हो गए हैं.
सहारनपुर : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो चुका है. ऐसे में जो भारतीय छात्रा वहां पर फंसे हुए हैं उनको परिजन तहसील क्षेत्र के एक गांव का युवक यूक्रेन में रहकर मेड़िकल की पढ़ाई कर रहा हैं। यूक्रेन व रूस के बीच युद्ध की खबरें आने से उसके परिजनों को उसकी चिन्ता सताने लगी हैं। युवक के परिजनो ने परिवार ने “नेशनल वाणी” से बात करते हुए देश प्रधान मन्त्री व विदेश मन्त्री से युवक को सुरक्षित बुलाये जाने की मांग की हैं।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बेहट तहसील के ग्राम ताजपुरा निवासी सगीर का पुत्र काशिफ यूक्रेन के निप्रो स्टेट मेड़िकल कॉलिज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा हैं जैसे ही यूक्रेन व रूस के बीच तनातनी की खबरें आनी शुरू हुई काशिफ के परिजनो को उसकी चिन्ता सताने लगी हैं। उसके परिजन पल-पल की खबर ले रहे हैं। काशिफ के पिता का कहना हैं कि उसकी परीक्षा मार्च के महिने में हैं तथा यह उसका फाइनल साल हैं। इसलिये वह परीक्षा के बाद ही आयेगा परन्तु जैस- जैसे हालात बिगडने के समाचार मिल रहे हैं वैसे-वैसे चिन्ता बढ़ती जा रहीं हैं।
काशिफ के चाचा डाक्टर कामिल का कहना हैं कि जब तक बच्चा वापिस नहीं आता हैं चिन्ता तो सता ही रही हैं। सुलेमान प्रधान से बात हुई तो उन्होंने बताया कि काशिफ से पल-पल की खबर मोबाइल पर मिल रहीं हैं उसका कहना हैं कि वह जिस जगह पर हैं वहां कोई खतरा नहीं हैं परन्तु जब तक वह सुरक्षित वापिस नहीं आता तब तक परिजनो को उसकी चिन्ता तो सताती रहेगी। काशिफ के पिता सगीर, चाचा अरशद, प्रधान सुलेमान एवं डॉ. कामिल ने मिडिया के माध्यम से केन्द्र सरकार से यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे युवकों की सकुशल वापसी की गुहार लगाई हैं तथा दुनिया में अमन चैन बना रहे उसके लिये भी दुआ मांगी हैं।