मधुबन आश्रम में श्री चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया


ऋषिकेश : .मधुबन आश्रम में श्री चैतन्य महाप्रभु जी का आविर्भाव महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर सबसे पहले ऋषिकेश में नगर संकीर्तन किया गया. जिसमें अनेक भक्तों ने भाग लिया फिर मधुबन प्रांगण में ब्रज की होली खेली गई. शाम को चैतन्य महाप्रभु नित्यानंद जी का शहद,दूध फलों के रस से महाअभिषेक किया गया. प्रवचन आरती और सबको महा प्रसाद भंडारा कराया गया. इस अवसर पर नवीन अग्रवाल, चंद्रवीर पोखरियाल, नगर पालिका मुनी की रेती ढलवाला की अध्यक्ष नीलम विज्लवान, सूर्यवंशी चौहान, नगर पालिका मुनि की रेती के पूर्व अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, समाजसेवी कमल सिंह राणा, डॉक्टर सुनील सहगल, राजीव उपाध्याय, राजेंद्र सेठी, इंद्र मोहन पाहवा, श्याम अरोड़ा, हरीश धीगड़ा, सुदामा सिंघल , राजीव उपाध्याय, हरि भक्तदास, अमन बातिश, धर्मराज दास, नीरज, हरविंदर, राजेश खंडूजा इत्यादि उपस्थित रहे.
