झूठी निकली लूट की सूचना, कर्जा चुकाने को रचा लूट का नाटक, पुलिस ने खोला राज


बेहट/सहारनपुर (खुर्शीद आलम) : दिन दहाड़े हुई 2 लाख रुपए की लूट की सूचना पुलिस की जांच में झूठी निकली। दरअसल, कोतवाली बेहट इलाके के गांव पिठौरी निवासी सरफराज पुत्र शफीक ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपने साथी शाकिर पुत्र महबूब के साथ बेहट से किसी से 2 लाख रुपए लेकर वापस गांव लौट रहा था लेकिन नगला खुर्द से आगे उसे कार सवार 4 बदमाशों ने रोका और चाकू की नोक पर उससे 2 लाख रुपए लुट लिए। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतपाल भाटी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। पूछताछ के दौरान पुलिस को घटना संदिग्ध प्रतीत हुई जिसके बाद तेज तर्रार इंस्पेक्टर सतपाल भाटी ने गहराई और सख्ताई से पूछताछ की तो पूरे खेल का खुलासा हो गया।

पुलिस के मुताबिक लुट की सूचना देने वाले युवक सरफराज ने बताया कि उसके सिर कर्जा हो गया था जिसे चुकाने के लिए उसने लूट की झूठी सूचना देने की योजना बनाई। इंस्पेक्टर ने बताया कि सरफराज की निशानदेही पर 2 लाख रुपए की रकम भी उस खेत से बरामद कर की गई जिसमें उसने छिपाई थी। लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले युवकों पर पुलिस कार्यवाही की तैयारी में जुटी है.