गन्ने की पुलियों में छुपा बैठा था कुंडली मार कर अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : तीर्थनगरी में वन्य जीव खास तौर पर अजगर, सांप निकलने की शुरुवात हो चुकी है. जैस-जैसे तापमान बढेगा वन्य जीव बाहर निकलने लगते हैं बिलूँ से,  खास तौर पर अब  रिहाईश इलाके में घुसने का सिलसिला शुरू हो चुका है.   चोपड़ा यूनिफार्म के पास एक घर में रखें गन्ने के पुलियों में अंदर छुपा बैठा था अजगर सूचना वन क्षेत्र अधिकारी गंभीर सिंह धामंदा को दी गई जिन्होंने तुरंत अपने रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजो उसमें कमल सिंह राजपूत में मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्ट किया और उसको सुरक्षित अनुकूल वातावरन मैं ले जाकर छोड़ दिया. वहीँ उपस्थित लोगों ने वन विभाग और कमल सिंह राजपूत को   शुक्रिया कहा.
ALSO READ:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के शुभ अवसर पर श्री बदरीनाथ - केदारनाथ धाम सहित सभी अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न होगी: हेमंत द्विवेदी

Related Articles

हिन्दी English