डीएम सस्पेंड, राज्यपाल की संस्तुति के बाद हुई कार्रवाई
डीएम के खिलाफ खनन में भ्रष्टाचार समेत लगे हैं कई गम्भीर आरोप
बड़ी खबर है, जिलाधिकारी टी के शिबू को अवैध खनन व विधानसभा चुनाव में पोस्टल पेपर मिलने के मामले शासन ने निलबिंत कर दिया है। मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का है.
सूबे में योगी सरकार बनाने के बार यह बड़ी कार्रवाई है। डीएम के निलंबित होने के बाद सोनभद्र के खनन विभाग से लेकर अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। गुरुवार की दोपहर में जैसे ही सोनभद्र डीएम टी के शिबू का निलंबन आया वैसे ही जिले सभी अधिकारियों में भय का माहौल बन गया। आपको बता दें, कि सोनभद्र डीएम द्वारा बालू, गिट्टी के अवैध परिवहन व ओवरलोड गाड़ियों के लिए उपजिलाधिकारी स्तर की टीम भी बनाई गई थी लेकिन अचानक डीएम के निलबंन की कार्रवाई से सोनभद्र में भूचाल ला दिया है। गौरतलब है कि टी के शिबू 2012 बैच के आईएएस है इससे पहले सोनभद्र में वे बतौर एसडीएम के पद भी कार्य कर चुके है
निलंबन के आदेश की कॉपी-