₹10,000 का इनामी  बदमाश बिहारी पासवान उर्फ़ गिद्दा उर्फ़ गंगा सिंह आया पुलिस की गिरफ्त में

ख़बर शेयर करें -
  •  दून पुलिस की गिरफ्त से अपराधियों का बचना नामुमकिन, एसएसपी की कुशल रणनीति का असर, कई ठिकाने बदलकर छुपे बदमाश को धर दबोचा
  • ₹10,000 का इनामी  बदमाश आया दून पुलिस की गिरफ्त में
  • पुलिस ने अभियुक्त को गौतमबुद्वनगर, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
  • अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रानीपोखरी क्षेत्र में सुनार की दुकान मे चोरी की घटना को दिया था अंजाम
  • घटना को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तो को पुलिस ने पूर्व में किया था गिरफ्तार
  • पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ के आधार पर फरार/ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने जिला गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 से किया गिरफ्तार
  • अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व चोरी/गृहभेदन आदि अपराधो के दर्जनो अभियोग है पंजीकृत
रानीपोखरी/देहरादून  :       वादी  सोनू रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी निवासी दोनाली रानीपोखरी की ज्वैलर्स की दुकान से अभियुक्तगणों द्वारा ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से सोने चांदी की ज्वैलरी व नगदी चोरी होने पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 39/24, धारा 305 ए/341(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था।   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में पूर्व मे दिनांक 05/09/2024 को पुलिस टीम द्वारा बड़कोट तिराहा रानीपोखरी के पास से रात्रि में चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था तथा 02 अभियुक्त पुलिस को देखकर मौके से भाग गये थे, जिनमें से 01 अभि0 को दिनांक 05.09.2024 तथा अन्य फरार चल रहे 5000/- रुपए के वांछित/ईनामी अभि0 को दिनांक 25-09-24 को गिरफ्तार किया गया था।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत फरार चल रहे इनामी अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी व एस0ओ0जी0 देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये।  गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो व मुखबिर तंत्र के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई तथा दिनांक 23.12.2024 को उक्त अभियोग से सम्बन्धित फरार चल रहे 10,000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त बिहारी उर्फ गिदडा उर्फ गंगा सिंह पुत्र नन्दलाल उर्फ घासी  निवासी रमपुरा थाना पसगामा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश  को  सन्तोष नगर जिला गौतमबुद्ध नगर उ0 प्र0 से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर प्रवृति का व्यक्ति है, जो बार-बार अपना नाम व हुलिया बदलकर अन्य नामो से पहचान छिपाकर कार्य करता है तथा बाद में वहां पर घटना को अंजाम देता है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व चोरी/गृहभेदन आदि अपराधो के दर्जनो अभियोग पंजीकृत है
 नाम/पता गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त-
1- बिहारी उर्फ गिदडा उर्फ गंगा सिंह उर्फ बिहारी पासवान उर्फ श्याम बिहारी, उर्फ बिहारी सोनकर पुत्र नन्दलाल उर्फ घासी   निवासी रमपुरा थाना पसगामा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश 
बरादमगी-
1- 5310/- रूपये नगद ।
आपराधिक इतिहास  –
1-मु0अ0सं0 476/16 थाना खुटार जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
2-मु0अ0सं0 20/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
3-मु0अ0सं0 47/19 थाना निगोही जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
4-मु0अ0सं0 186/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
5-मु0अ0सं0 217/19 धारा 382/411/458 भादवि थाना रोजा जिला 
6- मु0अ0सं0 218/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
7-मु0अ0सं0 256/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
8-मु0अ0सं0 396/19 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
9-मु0अ0सं0 329/20 थाना लाईन बाजार जौनपुर उत्तर प्रदेश
10-मु0अ0सं0 02/23 थाना बक्सा जौनपुर उत्तर प्रदेश 
11-मु0अ0सं0 26/23 थाना शंकर गढ यमुना नगर कमीशनरनेट प्रयागराज
12-मु0अ0सं0 217/23 थाना भलुअनी जिला देवरिया ।
13-मु0अ0सं0   20/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
14-मु0अ0सं0 39/24 धारा 305 ए/341(4)/3(5)/317(2) बी0एन0एस0 थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष
2-उ0नि0 विक्रम नेगी, 
3- का0  नरेन्द्र सिंह
4- का0  विजय राणा
5- का0 मनोज सुन्दरियाल
एस0ओ0जी0 टीम-
1-निरी0 शंकर सिंह बिष्ट (एसओजी प्रभारी)
2-उ0नि0 आदित्य सैनी, 
3- हे0का0 विशाल शर्मा
4-हे0का0 किरन
5-का0 नवनीत
6-का0 आशीष शर्मा

Related Articles

हिन्दी English