स्वदेशी सप्ताह में प्रतिभा और परंपरा का संगम दिखा तीर्थनगरी के SVM में

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, आवास विकास ऋषिकेश में स्वदेशी सप्ताह के अंतर्गत विवेकानंद योग सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अध्यापिका रजनी गर्ग द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलाकर किया गया। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इनके प्रयोग के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, वाइस प्रिंसिपल एवं वरिष्ठ आचार्य मनोज पंत ने अपने उद्बोधनों के माध्यम से स्वदेशी के महत्व, आत्मनिर्भरता एवं विद्यार्थियों की प्रतिभा विकास पर विशेष विचार रखे।कार्यक्रम के दौरान टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी इस अवसर पर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में नरेन्द्र खुराना,लक्ष्मी चौहान, वीरेन्द्र कंसवाल, यशोदा भारद्वाज सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

हिन्दी English