कार में आग लगी फिर बिन ड्राइवर ही दौड़ पड़ी सड़क पर लपटों के साथ, देखिये Video


एक अजीबोगरीब घटना हुई एक कार में आग लगी।मामला जयपुर के है। ड्राइवर तो नीचे उतर गया और कार में आग लगती रही। फिर।अचानक कार सड़क।पर दौड़ने।लगी। वीडियो वायरल हो रहा है अब।कार एमआई रोड से होती हुई मानसरोवर की तरफ जा रही थी। अजमेरी पुलिया से कार एलिवेटेड रोड पर चढी। सोडाला चौराहे के पास पहुंचने तक कार में आग लग गई। इसके बाद जलती हुई कार सोडाला चौराहे से लेकर श्याम नगर सब्जी मंडी तक यानी करीब 300 मीटर से ज्यादा दूरी तक दौड़ती रही। इस दौरान कई वाहन एलिवेटेड रोड से गुजरते रहे। जलती कार के नजदीक से गुजरने वाले वाहन चालकों के होश उड़े हुए रहे।
वीडियो देखिये।।