कार में आग लगी फिर बिन ड्राइवर ही दौड़ पड़ी सड़क पर लपटों के साथ, देखिये Video

Ad
ख़बर शेयर करें -

एक अजीबोगरीब घटना हुई एक कार में आग लगी।मामला जयपुर के है। ड्राइवर  तो नीचे उतर गया और कार में आग लगती रही। फिर।अचानक कार सड़क।पर दौड़ने।लगी। वीडियो वायरल हो रहा है अब।कार एमआई रोड से होती हुई मानसरोवर की तरफ जा रही थी। अजमेरी पुलिया से कार एलिवेटेड रोड पर चढी। सोडाला चौराहे के पास पहुंचने तक कार में आग लग गई। इसके बाद जलती हुई कार सोडाला चौराहे से लेकर श्याम नगर सब्जी मंडी तक यानी करीब 300 मीटर से ज्यादा दूरी तक दौड़ती रही। इस दौरान कई वाहन एलिवेटेड रोड से गुजरते रहे। जलती कार के नजदीक से गुजरने वाले वाहन चालकों के होश उड़े हुए रहे।

ALSO READ:  राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड की आपदा राहत हेतु 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की

वीडियो देखिये।।

Related Articles

हिन्दी English