दून हाईवे किनारे विद्युत की लाइन से टकराया कैंटर, मोहन्ड के जंगल में हुआ हादशा, ट्रक चालक की मौत
सहारनपुर: एक कैंटर के हाई वोल्टेज विद्युत लाइन से टकरा जाने से करन्ट लगने से चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा मृतक चालक के परिजनों को सूचना दी। प्राप्त समाचार के मुताबिक देहरादून हाईवे पर मोहन्ड के जंगल में एक कैंटर के सड़क किनारे हाई वोल्टेज विद्युत लाइन से टकरा गया जिस कारण करन्ट लगने से चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना बिहारीगढ़ की पुलिस चौकी मोहन्ड के प्रभारी रविन्द्र धामा मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे ओर मृतक चालक के शव बड़ी मस्क्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । मृतक चालक की पहचान जनपद मथुरा के ग्राम माठ निवासी 30 वर्षीय रिंकू शर्मा पुत्र सूरज पाल शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी है।
घटना के संबंध में जब बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष मनोज चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई हैं तहरीर आने पर ही कोई कार्रवाई की जायेगी।