सात मोड़ के पास बागेश्वर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 बालिकायें घायल, SDRF मौके पर

ख़बर शेयर करें -
  • सात मोड़ एअरपोर्ट के पास ऋषिकेश मार्ग पर पड़ता है, पहाड़ी इलाका है यह
  • सात मोड़ हैं यहाँ पर इसलिए इस इलाके को सात मोड़ कहा जाता है 
  • ऋषिकेश से एअरपोर्ट/देहरादून/डोईवाला की तरफ जाने वाले मार्ग पर है यह जगह 
  • बस में 16  छात्राओं को हलकी चोटें आई हैं, बाकी सुरक्षित हैं, घायलों को नजदीक हॉस्पिटल भेजा गया है, बाकी को दूसरे वाहन से स्टेडियम भेज दिया गया है 
  • सभी घायलों को ऋषिकेश सरकारी हॉस्पिटल लगाया गया है,जहाँ से उनको प्राथमिक उपचार दे कर स्टेडियम भेजा जा रहा है 
ऋषिकेश : कुछ देर पहले सात मोड ऋषिकेश एक बच्चों की बस अनियंत्रित होकर सड़क से अंदर चली गई. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, बस में सभी स्कूल के बच्चे थे जो बागेश्वर जिले से महाराणा प्रताप स्पोर्से कॉलेज जा रहे थे.  बस एक बालिका का पैर आगे बोनट के पास फंस गया था. जिसे  एस डी आर एफ टीम ढाल वाला द्वारा बालिका का पैर सकुशल निकाला गया. बालिका को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है. घायल छात्रा का नाम,   नैन्सी टाकुली पुत्री  जीवन सिंह ,कपकोटजिला बागेश्वर , उम्र 16 साल है. बस में  45 सवार थे.. जो घायल हैं जिन्हें हलकी चोटें आयी हैं सभी को ऋषिकेश स्थित सरकारी हॉस्पिटल लाया गया है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिक उपचार के बाद सभी को महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून भेजा जाएगा. घटनास्थल पर पुलिस, SDRF व् अन्य टीमें मौजूद हैं. बस सड़क से थोड़ा किनारे चली गयी थी. गनीमत रही ज्यादा चोटें नहीं आयी.गनीमत रही  बड़ा हादसा टला.

Related Articles

हिन्दी English