सात मोड़ के पास बागेश्वर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 बालिकायें घायल, SDRF मौके पर


- सात मोड़ एअरपोर्ट के पास ऋषिकेश मार्ग पर पड़ता है, पहाड़ी इलाका है यह
- सात मोड़ हैं यहाँ पर इसलिए इस इलाके को सात मोड़ कहा जाता है
- ऋषिकेश से एअरपोर्ट/देहरादून/डोईवाला की तरफ जाने वाले मार्ग पर है यह जगह
- बस में 16 छात्राओं को हलकी चोटें आई हैं, बाकी सुरक्षित हैं, घायलों को नजदीक हॉस्पिटल भेजा गया है, बाकी को दूसरे वाहन से स्टेडियम भेज दिया गया है
- सभी घायलों को ऋषिकेश सरकारी हॉस्पिटल लगाया गया है,जहाँ से उनको प्राथमिक उपचार दे कर स्टेडियम भेजा जा रहा है


