दुल्हन ने दूल्हे से कमरे में कम रौशनी वाला बल्ब लगाने की इच्छा व्यक्त की, उसके बाद दुल्हा गायब

Ad
ख़बर शेयर करें -
मेरठ :  उत्तर प्रदेश: सुहागरात के दौरान दुल्हन ने दूल्हे से कमरे में कम रौशनी वाला बल्ब लगाने की इच्छा व्यक्त की, जिसके बाद दूल्हा घर से निकला तो लौटा ही नहीं.* 5 दिन हो गए हैं और दूल्हे की तलाश की जा रही है. इधर, नवविवाहिता अपने मायके लौट गई है. पुलिस को उसकी लोकेशन हरिद्वार में मिली है. एक टीम उसकी तलाश में रवाना की गई है.
सरधना थाना क्षेत्र के मोहल्ला ऊंचापुर के रहने वाले सईद ठेकेदारी का काम करते हैं. उनकी 9 संतानें हैं, जिनमें मोहसिन सबसे छोटा बेटा है. मोहसिन का 26 नवंबर को निकाह हुआ था. सईद के मुताबिक, बहू ने बताया कि वह बल्ब लेने के लिए निकला था, लेकिन अभी तक नहीं लौटा. उसकी लोकेशन का कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि, गंगनहर के पास सीसीटीवी में वह कैद हुआ है. इस वीडियो को लेकर पुलिस को सूचित किया गया है और टीम उसकी तलाश में लगी हुई है.परिवार का कहना है कि मोहसिन बेहद शरीफ है और अचानक वह कहां चला गया, किसी को नहीं पता. गंगनहर में गोताखोरों की टीम से भी उसकी खोज कराई गई है. साथ ही, आसपास के पुलिस थाना क्षेत्रों को भी उसकी फोटो शेयर कर जानकारी हासिल करने के निर्देश दिए गए हैं.

ALSO READ:  SDO की बोलेरो जीप आई ट्रक के नीचे, चालक की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि मोहसिन के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस की टीमें उसकी खोज में लगी हैं और सर्विलांस टीम का भी सहारा लिया जा रहा है. मोहसिन की मोबाइल लोकेशन हरिद्वार में मिल रही है, इसलिए पुलिस की टीम को तुरंत हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया गया है. फिलहाल दुल्हन अपने मायके चली गई है.

ALSO READ:  ऋषिकेश में वन विभाग की कार्रवाई, SSP पहुंचे विरोध प्रदर्शन के बीच, फ्लैग मार्च जारी श्यामपुर में

Related Articles

हिन्दी English