हरिद्वार जा रही रोडवेज की बस के ब्रेक फेल पेट्रोल पंप में घुसी…CCTV में कैद तस्वीरें (Video)
एक रोडवेज की बस के ब्रेक फेल होने से पेट्रोल पंप में घुश गयी. गनीमत रही किसी की जाना नहीं गयी. पेट्रोल पंप पर मची अफरा तफरी मच गयी. बड़ा हादसा होने से बचा. सोहराब गेट डिपो मेरठ से चलकर हरिद्वार जा रही थी बस. ब्रेक फेल होने के कारण बस इंडियन ऑयल में घुसी. बस में सवार सवारियां बाल बाल बचे. वहीँ मैक्स जीप में सवार लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. बिजनौर थाना कोतवाली शहर के बैराज रोड की घटना है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.