ऋषिकेश में देहरादून रोड पर खाई में मिली अज्ञात ब्यक्ति की लाश



ऋषिकेश : सोमवार को शाम 4 बजे के लगभग कोतवाली ऋषिकेश से सूचना मिली कि देहरादून रोड काली मंदिर से आगे सड़क से कोई व्यक्ति मृत अवस्था खाई में गिरा है.SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, सूचना पर एस डी आर एफ ढालवाला टीम, मौके पर पहुंचकर रोप की मदद से खाई में उतरी बॉडी को स्ट्रेचर में बांधकर रोप की मदद से ऊपर खींचा गया. अज्ञात व्यक्ति (पुरुष )की उम्र लगभग 50 से 55 साल. लगभग 2 दिन पुराना प्रतीत होता है. मौके पर ऋषिकेश पुलिस को सुपर्द किया गया. अग्रिम कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है.
—————————————-
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस के अनुसार, कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा एक अज्ञात मृतक व्यक्ति के शव को 72 घन्टे के लिए शिनाख्त हेतु एम्स अस्पताल ऋषिकेश की मोर्चरी मे रखा गया । दिनांक 11.08.2025 को समय 15.40 बजे कोतवाली ऋषिकेश के सरकारी फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि देहरादून रोड पर काली माता मन्दिर से थोडा आगे सडक से नीचे खाई मे एक व्यक्ति गिरा हुआ है. इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश से, मै प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा मय पुलिस फोर्स के तुरन्त घटनास्थल के लिए रवाना हुये, मौके पर जाकर देखा तो आने–जाने वाले लोग एकत्रित थे तथा सडक से नीचे एक व्यक्ति खाई मे गिरा हुआ था, मौके पर तत्काल एसडीआरएफ/फायर सर्विस/ फिल्ड यूनिट टीम को बुलाया गया जो कि कुछ देर बाद मौके पर पहुँचे तथा संयुक्त टीम द्वारा खाई मे गिरे हुये व्यक्ति को रेस्क्यू कर करीब 100 मीटर ऊपर सडक पर लाया गया जो मृत अवस्था मे था ।
