मुनि की रेती : ब्रह्मपुरी में डूबी बेटी गौरी का शव मिला गंगा नदी से, माँ के लिए सर्च जारी SDRF का

- ब्रह्मपुरी में घाट पर माँ बेटी स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबी, मध्य प्रदेश से आये थे
ऋषिकेश : शुक्रवार को सुबह एक युवती का मिला SDRF को.पशुलोक बैराज में.आपको बता दें, ९ जुलाई को डूबे थे मां बेटी. ब्रह्मपुरी के पास गंगा के तेज बहाव में 2 महिलाएं बह गई थी. गंगा घाट में स्नान करने गयी थी दोनों. एस डी आर एफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी था. . SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, दिनांक 9/7/25 को डूबी थी. . दोनों माँ बेटी सुबह 6:30 बजे घाट पर स्नान करने गए. स्नान करते समय गंगा नदी में दोनों माँ बेटी डूब गई थी. दोनों माँ बेटी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.
डूबने वालों के नाम है –
(1) मनू उपाध्याय पत्नी मनीष उपाध्याय, कैलाश रस मोरैना, मध्य प्रदेश। (आज शव बरामद हुआ है )
(2) गौरी पुत्री मनीष उपाध्याय उम्र 18 वर्ष निवासी उपरोक्त….मनु उपाध्याय के लिए सर्च जारी है.