कट्टे के अन्दर मिला युवती का शव, मुंह से निकल रहा था खून


देहरादून :एक युवती का शव बरामद किया है पुलिस ने. देहरादून के चाय बगान में युवती का शव बरामद हुआ है. युवती के मुंह से खून निकल रहा था. शिनाख्त अभी नही हो पायी थी. आदर्श विहार के चाय बगान का है मामला. प्रेमनगर इलाका पड़ता है यह. शव प्लास्टिक के कट्टे में मिला. राविवर देर रात का मामला है.
जानकारी के स्थानीय लोगों की नजर पड़ी कट्टे पर तो कुछ संदिग्ध दिखाई दिया. उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस आई तो कट्टा खोल कर देखा तो होश उड़ गया पुलिस के भी. अन्दर युवती का शव. लाल रंग का टॉप पहना हुआ था युवती ने. मुंह से खून निकल रहा था. बाकी शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले है. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा, कैसे मौत हुई है. पुलिस CCTV फूटेज खंगालने में लगी हुई है. पुलिस के मानें तो जल्द खुलाशा कर लिया जायेगा. आस पास के लोगों से भी पुलिस फोटो दिखाकर पूछताछ क्र रही है.