ऋषिकेश : पूर्व CM हरीश रावत के द्वारा चलाई जा रही गंगा सम्मान यात्रा को लेकर श्यामपुर कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा की गयी बैठक

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश  :  शुक्रवार को  दिनांक 18/4/2025 को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के द्वारा चलाई जा रही गंगा सम्मान यात्रा को लेकर श्यामपुर कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई बैठक में गंगा सम्मान यात्रा के सफल आयोजन के लिए चर्चा की गई ।कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि जहां एक और भाजपा सनातन और धर्म की बात करती है साथ ही गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के साथ साथ इसके संरक्षण के नाम पर करोड़ों रूपयों को ठिकाने लगा रही है वहीं आज भाजपा शासित प्रदेशों में लगातार हिंदुत्व पर और सनातन पर प्रहार हो रहे हैं जो कल गंगा बचाने की बात करते थे वे आज ना ही मां गंगा की सफाई पर और ना ही मॉं गंगा की पवित्रता पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य धरातल पर नहीं कर पा रहे हैं, सरकार केवल व केवल गंगा के नाम पर पैसे को ठिकाने लगाने का काम कर रही है इसीलिए आज हम सबको मां गंगा के सम्मान में एकजुट होकर ऐसी यात्राओं के आयोजन को बढ़ावा देना चाहिए जिससे मां गंगा की स्वच्छता व निर्मलता बनी रहे और इसीलिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा उत्तरकाशी से लेकर ऋषिकेश तक गंगा सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों के साथ-साथ आम जनमानस भी प्रतिभाग करेगा ।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजयपाल रावत व पूर्व प्रदेश सचिव भगवती सेमवाल ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए ताकि इस भ्रष्ट सरकार का झूठा सनातनी चेहरा वाला रूप आम जनता के समक्ष दिखाई दे सके इसलिए आज हम सब लोग गंगा सम्मान यात्रा के माध्यम से लगातार गंगा की रक्षा और सम्मान का संदेश दे रहे हैं साथ ही गंगा सम्मान यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरुक कर मां गंगा के प्रति आस्था को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम में महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, राजेंद्र गैरोला, मनोज गुसाईं, भगवती सेमवाल, सोहन लाल रतूड़ी, गजेन्द्र विक्रम शाही, भगवती प्रसाद सेमवाल, रामस्वरूप राणाकोटी, हर्षपति सेमवाल, सतीश रावत, निर्मल सिंह रागंड, जीत सिंह रागंड, मनीष व्यास, सोहन रावत, रोहित नेगी, गौतम सिंह नेगी, वीरपाल राणा, देव सिंह रावत, ऋषि कपूरवान, रमेश रागंड, रविन्द्र दत्त उनियाल, संमोहन सिंह रावत, विजयपाल सिंह पंवार, कौशल सिंह सजवान, विक्रम बिष्ट, चंद्रमोहन नेगी, किशोर सिंह रागंड, सरोज सिंह पोखरियाल, जगवीर सिंह नेगी, सतेंद्र सिंह रावत, बी पी पुरोहित आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English