मुनि की रेती : ढालवाला में कर्मचारियों के साथ आर्थिक शोषण का लगा आरोप कुछ कंपनियों पर, SDM को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग नहीं तो ८ से अनशन


मुनि की रेती : ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ कंपनियों में कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यह आरोप लगाया है सामाजिक कार्यकर्ता आशीष श्रीवास्तव ने. इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत देकर एसडीएम नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल के संज्ञान में लाया गया है। कार्रवाई की मांग की है नहीं तो 8 अप्रैल को अनशन पर बैठेंगे आशीष श्रीवास्तव.

सामाजिक कार्यकर्ता ने ढालवाला की कुछ कंपनियों पर आरोप लगाया है कि फैक्ट्रियों में महिलाओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। कुछ कंपनियों द्वारा कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों का ना तो पीएफ काटा जाता है और ना ही ईएसआई कट रहा है। इसके साथ साथ उन्होंने दो अन्य कंपनियों का नाम लेते हुए बताया कि उक्त कंपनी में कार्यरत हेल्परों (महिला हो अथवा पुरुष) के साथ सुपरवाइजर और जीएम द्वारा भी दुर्व्यवहार किया जाता है।आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यदि हेल्परों द्वारा छुट्टी ले ली जाती है या मांग ली जाती है तो अगले दिन जबरदस्ती नौकरी से निष्कासित कर दिया जाता है। छुट्टी मांगने पर भी नहीं मिलती है और कहा जाता है की छुट्टी करोगे तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष श्रीवास्तव ने पत्र के माध्यम से एसडीएम नरेंद्रनगर से निवेदन किया है कि इस संबंध में कंपनियों की जांच की जाए और सिडकुल की नियमावली एवं सरकार के मानकों के आधार पर जो भी इंडस्ट्री कंपनी कर्मचारियों का आर्थिक व मानसिक शोषण करती हुई पाई जाती है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए। जिससे जनता व कर्मचारियों में शासन-प्रशासन की तरफ से स्वस्थ संदेश जाए।इसके साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता आशीष श्रीवास्तव कहा है कि यदि इस संबंध में शासन-प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो वह 08 अप्रैल को ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अनशन पर बैठेंगे।