हरिद्वार में महिला पर जानलेवा हमले के आरोपी को हरियाणा से दबोचा,पहले से हरियाणा में 36 मुकदमों में है नामजद
हरिद्वार : थाना बहादराबाद पुलिस ने दिनांक 30.07.24 को आवेदिका की शिकायत पर कांवड़ मेले के दौरान पीड़ित महिला से गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से हमला करने एवं वाहन को क्षति ग्रस्त करने के आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 340/24 धारा 109(2), 324(4), 351(2), 352, 74 बीएनएस पंजीकृत किया।महिला संबंधी मामलों के प्रति गंभीर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा त्वरित कार्रवाई किये जाने हेतु दिए गए निर्देश पर थाना बहादराबाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में सम्भावित स्थानों गैर प्रान्त हरियाणा में कई बार दबिश दी लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था।आरोपियों की जानकारी करने के लिए लगातार कड़े परिश्रम एवं प्रयास करने के पश्चात पर पता चला कि आरोपी अनिल व उसके पुत्र आकाश व साहिल ने अपना सैक्टर 04 स्थित मकान बदल लिया है और अब सैक्टर 02 पंचकूला हरियाणा में निवास कर रहे है। जानकारी के मुताबिक नए पते पर दबिश देकर पुलिस टीम ने दिनांक 05.11.24 को आरोपी अनिल को घर से हिरासत में लिया।पकड़े गए आरोपी पर हरियाणा के विभिन्न थानों में क़रीब 36 धोखाधड़ी, मारपीट के मुक़दमे दर्ज हैं।
पकड़े गया आरोपी-
अनिल भल्ला पुत्र चरण दास भल्ला निवासी सैक्टर 04 पंचकूला हरियाणा उम्र 58 वर्ष