थार जीप गिरी अलकनंदा नदी में, 6 थे सवार एक महिला गंभीर

Ad
ख़बर शेयर करें -

देवप्रयाग : गौचर से  ऋषिकेश की तरफ आ रही एक थार जीप अलकनंदा में गिर गई. जिसमें बताया जा रहा है एक महिला बच गयी. 5 लोग गायब बताये जा रहे हैं. महिला नदी में गिरने के बाद आधी डूबी थार जीप के ऊपर बैठी मिली. जो दर्द में तड़प रही है. कहती दिखाई दे रही है मेरे लड़के को बचा लो, मेरा बेटा, किसलिए लायी मैं …..लोग वहां पर पहुंचे हैं. लेकिन अभी SDRF  और स्थानीय  पुलिस नहीं पहुंची थी…..नीचे गहरी खायी होने की वजह से लोग महिला को बाहर नहीं निकाल पा रहे थे.रेस्क्यू टीम का इन्तजार था…खबर लिखे जाने तक…ये  श्रीकोट श्रीनगर  के बताये जा रहे हैं. घर वालों को सूचित कर दिया है बता आरहे हैं.. मूल्या गाँव बागवान  के पास दुर्घटना हुई है.

ALSO READ:  ऋषिकेश डिपो में सेवा निवृत्त कार्मिकों की बैठक, EPS 95 की प्रगति रिपोर्ट साझा, संगठन का चुनाव भी हुआ

अपडेट-

SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग मूल्य गांव के पास एक वाहन (थार) अनियंत्रित होकर नदी में चला गया, बताया जा रहा है कि वाहन में 6 व्यक्ति बैठे थे, जिसने से एक महिला का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेज दिया गया गया , एस डी आर एफ श्रीनगर , देवप्रयाग पुलिस , मौके पर है , एसडी आर एफ ढाल वाला से एक डीप डाइवर की एक टीम रवाना हो गई है, सर्च ऑपरेशन जारी है.  प्राप्त सूचना के अनुसार। वाहन में एक ही परिवार के लोग थे, जो पौड़ी के रहने वाले थे व शादी समारोह हेतु गौचर जा रह थे।

*मृतकों के नाम:–* 1 सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद
2 मीनू पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद
3 सुजल पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
4 नुक्कू पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
5 आदित्य पुत्र मदन निवासी रुड़की

ALSO READ:  CM धामी की उपस्थिति में मैसर्स हेस ग्रीन मोबिलिटी द्वारा उत्तराखण्ड में मास रैपिड ट्रांसिट सिस्टम तकनीक पर आधारित प्रस्तुतिकरण दिया गया....जानें

*घायल*
अनिता w,/o मदन निवासी रुड़की

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English