थलीसैंण आपदा एवं नीलकंठ मार्ग भूस्खलन: तलाशी अभियान लगातार जारी



ऋषिकेश: थलीसैंण क्षेत्र में आई आपदा के दौरान लापता हुए मजदूरों तथा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नीलकंठ मार्ग पर भूस्खलन से लापता हुए लोगों की तलाश हेतु SDRF की टीमें एवं पुलिस बल निरंतर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

दुर्गम पहाड़ी भू-भाग, पथरीले रास्ते और तेज बहाव वाली नदी-नालियों में जवानों द्वारा हर संभावित स्थल की गहनता से खोजबीन की जा रही है।सर्चिंग टीम द्वारा आधुनिक उपकरणों की सहायता से का प्रयोग करते हुए सर्च अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के साथ ही नदी के किनारों, खाईयों, मलवे से ढके क्षेत्रों तथा जोखिमपूर्ण स्थलों को विशेष रूप से खंगाला जा रहा है, ताकि लापता व्यक्तियों का कोई सुराग मिल सके। कठिन परिस्थितियों और लगातार जोखिम के बावजूद भी SDRF व पुलिस कर्मी पूरी जिम्मेदारी, साहस और मानवीय संवेदना के साथ इस तलाशी अभियान को अंजाम दे रहे हैं।