टिहरी : SDRF डीप डाइवर कावेंद्र चौहान ने 30 फ़ीट गहरी झील से किया बच्चे का शव बरामद

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

टिहरी : दो दिन पूर्व 2 स्कूली छात्र की गुमशुदगी की तलाश  बुधवार को भी एस डी आर एफ कोटि कॉलोनी द्वारा   जारी रही।

सर्चिंग के दौरान टिहरी झील में शमशान घाट के पास झाड़ीयों में बच्चे की ड्रेस मिली। उसी संदेह पर टीम द्वारा डाइविंग कर बच्चों की तलाश शुरू की। डीप डाइवर कावेंद्र चौहान डीप डाइविंग Equepment के साथ झील में 30 फ़ीट अंदर में उतरकर आशीष का शव बरामद कर टीम द्वारा टेहरी कोतवाली पुलिस को सुपर्द किया गया।

ALSO READ:  ऋषिकेश: कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने नालंदा शिक्षण संस्थान में फहराया तिरंगा

बच्चे की उम्र लगभग 15 साल है। दूसरे गुमशुदा बच्चे की तलाश भी टीम द्वारा की जा रही है।दोनों बच्चों के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद थे।

ALSO READ:  नैनीताल: भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा दर्मवाल पहुंची पुलिस थाने, दी शिकायत, जानिये

एस डी आर एफ टीम में ये स्टाफ रहा-
नायक राकेश रावत, शैलेन्द्र, अनिल, कावेंद्र और
सागर सिंह

Related Articles

हिन्दी English