किशोरी को अपहरणकर्ता के चंगुल से टिहरी पुलिस ने किया बरामद, आरोपी २४ घंटे में गिरफ्तार
टिहरी : टिहरी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. एक किशोरी के अपहरण के मामले में. किशोरी को हरिद्वार से बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक़, दिनांक 18 /11/ 2024 को (काल्पनिक नाम) निवासी ओखला पट्टी रैका, जनपद टिहरी गढ़वाल ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर स्वयं की पुत्री रेखा (नाम काल्पनिक) उम्र 17 वर्ष, के दिनांक 17.11.2024 को घर से बिना बताए कही चले जाने के संबंध में दी थी ।
जिस पर थाना में FIR NO 36/2024 धारा 140(3) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। आयुष अग्रवाल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकार टिहरी के कुशल नेतृत्व में अपहृता की शीघ्र बरामदगी हेतु थाना अध्यक्ष लमगांव शांति प्रसाद चमोली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का गहनता से निरीक्षण करते हुए, मुखबिर की सूचना पर अपहर्ता को दिनांक 19.11.24 को अभियुक्त सुनील चौहान पुत्र वीर सिंह चौहान निवासी ग्राम सेम, पट्टी रैका, जिला टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी अजबपुर कला, देहरादून के कब्जे से मातृकुंज भूपतवाला हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया।
अभियुक्त नाम पता-
1. सुनील चौहान पुत्र वीर सिंह चौहान निवासी ग्राम सेम, पट्टी रैका, थाना लमगांव जिला टिहरी गढ़वाल, उम्र 38 वर्ष, हाल निवासी अजबपुर कला, देहरादून
पुलिस टीम-
1. थाना अध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ।
2. अपर उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर ।
3. महिला कांस्टेबल सरोजनी ।
4. कांस्टेबल नजाकत सीआईयू ।