टिहरी पुलिस द्वारा मुनि की रेती में जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन


मुनि की रेती : मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के विजन सेवा, सुशासन और विकास के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देशन में आज दिनांक 27.03.25 को मुनि की रेती में जनपद की थाना मुनि की रेती पुलिस/सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। उक्त प्रतियोगिता में *महिला सुरक्षा, यातायात तथा साइबर अपराध के विषयों* पर प्रतियोगिता का आयोजन MIT इंस्टीट्यूट ढालवाला मुनि की रेती में किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान म0उप0निरीक्षक दीपिका तिवारी, यातायात उप निरीक्षक विपिन बिष्ट तथा चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा द्वारा महिला सुरक्षा, यातायात तथा साइबर अपराध विषयों पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती प्रदीप चौहान द्वारा बच्चों को महिला अपराध का साइबर अपराध के विषय पर जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले छात्रों को क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में करीब 80 छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक श्री उमा दत्त सेमवाल, प्रभारी CIU SI ओम कांत भूषण, वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनि की रेती योगेश चंद्र पांडे, SI राजेंद्र रावत, Hc विकास सैनी तथा विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे।
पुरस्कृत छात्र-छात्राएं-
प्रथम पुरस्कार कोमल सिंह, संस्कार सृजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालवाला
द्वितीय पुरस्कार वैष्णवी कुड़ियाल लिटिल स्टार स्कूल
तृतीय पुरस्कार शिवांशी भट्ट लिटिल स्टार स्कूल