टिहरी पुलिस द्वारा शानदार जानदार पहल, अब तक 18 बच्चों को किया रिकवर

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • 7 बच्चो को मुनि की रेती में स्कूल में दाखिला करवाया गया है।जबकि 02 शिशुओं का दाखिला आंगनबाड़ी मुनि की रेती में कराया गया है
नई टिहरी/मुनि की रेती :  उत्तराखंड सरकार के द्वारा असहाय एवं निराश्रित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत अब तक पुलिस ने १८ बच्चों को मुक्त कराया है. आपको बता दें,  उत्तराखंड सरकार_के द्वारा_असहाय_एवं निराश्रित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए  अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत  दिनांक 05 .3.2025 से दिनांक 31.3 2025 तक ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य भिक्षावृत्ति में लगे, सड़क किनारे गुब्बारा बेचने वाले, कूड़ा बिनने वाले ,बाल श्रम आदि में लिप्त बच्चों को शिक्षा की ओर ले जाना है। आयुष अग्रवाल  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP)  जनपद टिहरी गढ़वाल  के दिशा निर्देशन में…ऑपरेशन मुक्ति हेतु जनपद में एक निरीक्षक एवं एक अपर उपनिरीक्षक के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया है।क्षेत्राधिकारी चंबा  महेश चंद्र लखेड़ा को ऑपरेशन मुक्ति का नोडल अधिकारी बनाया गया है।टिहरी पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अब तक 18 बच्चो को रिकवर किया गया है।जिनमें से 07 बच्चो को शेल्टर होम देहरादून 07 बच्चो को मुनि की रेती में स्कूल में दाखिला करवाया गया है।जबकि 02 शिशुओं का दाखिला आंगनबाड़ी मुनि की रेती में कराया गया है.. 2 बालकों को बाल निकेतन देहरादून में रखवाया गया है।रिकवर बच्चो में 04 बालिकाएं और 14 बालक हैं। पुलिस के अनुसार,  यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

हिन्दी English