टिहरी पुलिस ने अब तक ३३ बच्चों को रेस्कू किया, ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • टिहरी पुलिस का मानवीय चेहरा …
  • निसहाय  बच्चों  के लिए बनी आशा की किरण_
  • उत्तराखंड सरकार के द्वारा असहाय एवं निराश्रित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए
नई टिहरी :  दिनांक 05 .3.2025 से दिनांक 31.3 2025 तक ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।इसका उद्देश्य भिक्षावृत्ति में लगे, सड़क किनारे गुब्बारा बेचने वाले, कूड़ा बिनने वाले ,बाल श्रम आदि में लिप्त बच्चों को शिक्षा की ओर ले जाना है। आयुष अग्रवाल  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक [एसएसपी] जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन मुक्ति हेतु जनपद में एक निरीक्षक एवं एक अपर उपनिरीक्षक के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया है।क्षेत्राधिकारी चंबा  महेश चंद्र लखेड़ा को ऑपरेशन मुक्ति का नोडल अधिकारी बनाया गया है।टिहरी पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अब तक 33 बच्चो को रेस्क्यू किया गया है।जिनमें से 07 बच्चो को शेल्टर होम देहरादून में शिफ्ट किया गया है।19 बच्चो को मुनि की रेती तथा नई टिहरी में स्कूल में दाखिला करवाया गया है।05 शिशुओं को आंगनबाड़ी केंद्र नई टिहरी व मुनि की रेती में दाखिला करवाया गया है।2 बालकों को बाल निकेतन देहरादून में रखवाया गया है।रिकवर बच्चो में 8 बालिकाएं और 25 बालक हैं।यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।यह अभियान कुल09 विभागों के समन्वय से चलाया जा रहा है।

Related Articles

हिन्दी English