टिहरी : 8 अप्रैल, 2024 से दिव्यांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जायेगा मतदान



जिला निर्वाचन कार्यालय टिहरी गढ़वाल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 27 मार्च, 2024 तक जनपद में सभी छः विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत कुल 05 लाख 18 हजार 180 मतदाता हैं, जिनमें 09-घनसाली(अ.जा.) में 94 हजार 466, 10-देवप्रयाग में 84 हजार 662, 11-नरेन्द्रनगर में 91 हजार 309, 12-प्रतापनगर में 79 हजार 928, 13-टिहरी में 81 हजार 479 तथा 14-धनोल्टी 86 हजार 336 मतदाता शामिल हैं।जनपद में कुल 07 हजार 841 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें से 245 मतदाताओं के पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु फार्म स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार 85 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 04 हजार 850 मतदाता हैं, जिनमें से 515 मतदाताओं के पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु फार्म स्वीकृत हुए हैं। इन दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को 04 हजार 417 मतदान कार्मिक दिनांक 08 अपै्रल, 2024 से 10 अपै्रल, 2024 तक प्रथम चरण में घर-घर जाकर मतदान करवायेंगे। जनपद टिहरी में 100 से अधिक उम्र के 46 मतदाता हैं।