टिहरी : अदिति भी फंसी यूक्रेन में, हॉस्टल के बेसमेंट में रहने को मजबूर, बौराडी के रहने वाली है अदिति कंडारी
टिहरी : अदिति कंडारी नई टिहरी के बौराडी की रहने वाली है. अदिति भी मेडिकल की स्टूडेंट है. अदिति के पिता दरमियान कंडारी ने बताया कि उन्होंने जारी टोल फ्री नंबर पर रजिस्ट्रेशन करवा दिया है और भारत सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सकुशल भारत लौट आए. उन्होंने कहा कि उनकी अपनी बेटी से लगातार मोबाइल पर वार्ता हो रही है और बच्चे बेहद डरे हुए हैं, हालात ऐसे हो गए हैं हॉस्टल के बेसमेंट में रहने को मजबूर है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के लोगों के फंसे होने के मामले में आज NSA अजित डोभाल से भी बात की है.
ALSO READ: ऋषिकेश :परमार्थ में 90 पौधे रोपकर मनाया महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द महाराज का जन्म दिवस
अदिति की डिटेल-
University – Bukovinian State Medical University, Chernivtsi
Current location – chernivtsi
Course – MBBS
Year – 2nd



