हृषिकेश बसंतोत्सव में रस्साकस्सी खेल प्रतियोगिता में पहुंचे कई स्कूलों की टीमें, दिखाया दम-खम

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : हृषिकेश वन्स्तोत्सव २०२६ में  अंतिम दिन रस्साकस्सी के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर शंभू पासवान और महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य  महाराज, मेला संयोजक दीप शर्मा, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, देवेन्द्र प्रजापति, हर्षवर्धन शर्मा के द्वारा खिलाड़ियों के बीच टॉस करवाकर और परिचय लेकर करवाया गया। सात टीमों से से विजेता होली एंजल अकेडमी रही और मानस इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता रही. 
सात टीमों ने प्रतिभाग किया निर्मल ज्ञान दान एकेडमी, फुटिल्स एकेडमी, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, संस्कार सृजन स्कूल, होली एंजल एकेडमी,मानस इंटरनेशनल स्कूल,श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश ने प्रतिभाग किया। रस्साकस्सी में विद्यालयों के रैफरी शेर सिंह थापा,दिनेश पैन्यूली, विदुषी भट्ट, हिमांशु पंवार, अमित राणा,विकास नेगी की भूमिका अति महत्वपूर्ण रही।इस अवसर पर प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, रेफरी शेर सिंह थापा,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, प्यारेलाल जुगरान, दिनेश पैन्यूली,डीबीपीएस रावत, गोविन्द सिंह रावत, डी पी रतूड़ी,रंजन अंथवाल,अजय कुमार,विकास नेगी, नितिन जोशी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English