बंद स्कूल में गुरु जी कर रहे थे गलत काम ! ग्रामीणों ने चप्पलों से कर दी बौछार
बगहा : मामला बिहार के बगहा का है।यहां शिक्षक स्कूल में गलत काम मे लिप्त थे।ऐसा ग्रामीणों का कहना है जो वीडियो वायरल हो रहा है।
ग्रामीण स्कूल में पहुंच गए जैसे ही उन्हें भनक लगी स्कूल का चांवल स्कॉर्पियो में चोरी कर कहीं और ले जाया जा रहा है। ग्रामीणों ने शिक्षक को चप्पलों से धुनाई भी कर दी।इसके बाद शिक्षक बोरियों को गाड़ी से खुद नीचे फैंकने लगा। स्कूल के अंदर भाग चला गया।ग्रमीणों के हंगामा के बाद जिस तरीके से शिक्षक भाग रहे हैं उससे मामला गम्भीर लग रहा है।
सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है। इसका फायदा शिक्षक उठा रहे थे। यह मामला बगहा दो प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हरहवा टोला का है। शिक्षक स्कार्पियो लेकर स्कूल पहुंचे थे। मध्याह्न भोजन का चावल लादकर भागने की फिराक में थे। इस बीच ग्रामीण स्कूल में पहुंचकर हंगामा करने लगे।
आनन फानन में चावल उतारकर शिक्षक भागने की कोशिश करने लगा। चावल चोरी और पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी सूचना बगहा के एसडीएम दीपक मिश्र को मिली। उन्होंने बीईईओ से जांच कर रिपोर्ट तलब की है।