21 से अधिक मेडल प्राप्त करने वाले होनहार बालक को शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -
  • 21 से अधिक मेडल प्राप्त करने वाले होनहार बालक को शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने किया सम्मानित

ऋषिकेश :  काली कमली निवासी गीता नगर के रोशन राजभर पुत्र राधेश्याम राजभर ऋषिकेश व पुष्पा बडेरा विद्या मंदिर में कक्षा 12 में अध्ययनरत को शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने अपने निवास पर बुलाकर 21 मेडल से अधिक प्राप्त करने वाले खेल ,दौड़ शिक्षा एवं खो खो , कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा रोशन को शिक्षक नरेंद्र खुराना सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के मीडिया प्रभारी व समाजसेवी साथ ही अनेकों सम्मानों से सम्मानित नरेंद्र खुराना ने रोशन राजभर को पटका पहनाकर व प्रभु श्री राम का चित्र देकर उत्साहवर्धन किया ।

ALSO READ:  कुछ भी दे लें दलील, जनसुरक्षा की कीमत पर नही कटेगी रोडः डीएम देहरादून

रोशन ने बताया कि उत्तराखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन में प्रथम स्थान गोल्ड मेडल व 6 वी उत्तर भारत कराटे चैंपियनशिप 2024 में प्रथम स्थान गोल्ड मेडल एवं U -19कराटे चैंपियनशिप द्वितीय स्थान सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके है,उनको गुरु के द्वारा सम्मानित होना सौभाग्य का विषय है। इस पर नरेंद्र का कहना है कि आज का ऐसे युवा को आगे आना चाहिए हमारे युवा प्रेरणा स्त्रोत हैं।

Related Articles

हिन्दी English