राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी, रूषाफार्म गुमानीवाला (ऋषिकेश) में शिक्षक सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :   राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 4 सितंबर 2025* को राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी, रूषाफार्म गुमानीवाला (ऋषिकेश)* में *शिक्षक सम्मान समारोह* धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित शिक्षक के पद से सेवानिवृत एवं कार्यरत गुरुजनों को आमंत्रित किया गया। आए हुए समस्त गुरुजनों एवं राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी, रूषाफार्म, गुमानीवाला के निदेशक  राजेंद्र प्रसाद पांडे , प्रधानाचार्य  योगेश्वर प्रसाद सेमवाल  उप- प्रधानाचार्य  मोहन सिंह नेगी  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती का ध्यानकर सम्पूर्ण मानव समाज का विद्या से प्रकाशमान होने की कामना की।
आये हुए शिक्षकों में न डॉक्टर सुनील थपलियाल  (शिक्षक भरत मंदिर इंटर कॉलेज),  वृंदावन रतूड़ी  (सेवानिवृत्त शिक्षक दूनघाटी स्कूल), न देवेंद्र कुमार  (संकूल समन्वयक, बापूग्राम एवं रायवाला),न राजीव लोचन  (प्रधानाचार्य, आईडीपीएल इंटर कॉलेज ), न उमाकांत पंत  (प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, आवास विकास, ऋषिकेश),  पंकज सती  (सहायक अध्यापक शारीरिक शिक्षा),  सुरेंद्र नेगी  (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर 14 बीघा ), समर बहादुर सिंह चौहान  (पूर्व प्रधानाचार्य आवास विकास विद्या मंदिर),  गिरीश कुमार शर्मा  (पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर),  डॉक्टर महेश भट्ट  (सहायक आचार्य राजश्री योग संस्थान),  गुरु प्रसाद उनियाल  (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आदर्श नगर), राजेंद्र प्रसाद (प्रधानाचार्य दिव्य भारत शिक्षा मंदिर भोगपुर) शिक्षक सम्मानित किए गए । उपस्थित सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों व विभिन्न स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा डाॅ○ सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के बारे में उन विभिन्न पहलुओं व आदर्शों में प्रकाश डाला गया जो शिक्षा के क्षेत्र में एवं राष्ट्रहित में आज भी अपना योगदान दे रहे हैं। साथ ही साथ आए हुए शिक्षकों के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को शिष्टाचार व सदाचार का पाठ पढ़ाया गया एवं उन्हें सदैव सन्मार्ग पर चलने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English