देहरादून में दीवार गिरने से शिक्षिका की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -
देहरादून : दुखद घटना…..एक शिक्षिका की मौत हो गयी. दीवार की चपेट में आने से…मामला  दिनांक 12-08-2025 का है. देहरादून में  एक बहुत ही दुखद घटना घटी है.  एक कर्मठ शिक्षिका  विजयलक्ष्मी प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय गूलर घाटी, बालावाला, देहरादून का अशोक विहार अजबपुर कला स्थित एक पार्क में घूमते समय पार्क की दीवार गिरने से दुर्घटना हो गई.  जिसमें उन्हें कनिष्क अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया. जहाँ 11:20 बजे उन्होंने अपने नश्वर शरीर को त्याग दिया।विजयलक्ष्मी सन 2007 से प्राथमिक विद्यालय गुलर घाटी देहरादून में प्रधान अध्यापक के पद पर कार्यरत थीं। छात्र हित सदैव आपकी प्राथमिकता में शामिल रहा।दिनांक 13-08-2025 को हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

हिन्दी English