ऋषिकेश : शिक्षक आलोक सैनी ‘बेस्ट शिक्षक अवार्ड ग्लोबल इनफ्लुएंसेस अवॉर्ड’ से सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शिक्षा के क्षेत्र में तीर्थ नगरी ऋषिकेश के शिक्षक आलोक सैनी को एक खास अवार्ड से नवाजा गया है।  ऋषिकेश के शिक्षक  आलोक सैनी को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में वेस्टर्न कोर्ट जनपथ नई दिल्ली में यू एन आई जी आई एफ व ऋषि हुड यूनिवर्सिटी द्वारा ग्लोबल इनफ्लुएंसेस अवार्ड -2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जहां पर भारत के सभी राज्यों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था।मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट  तीरथ सिंह रावत थे।

ALSO READ:  5 रुपये के शातिर बदमाश को 5 पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर 5 बजे हवालात में किया दाखिल 

इस मौके पर आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय रायवाला के शिक्षक  आलोक सैनी निवासी ऋषिकेश को बेस्ट शिक्षक अवार्ड ग्लोबल इनफ्लुएंसेस अवॉर्ड एंड एजुकेटर कनकलैव- 2022 से सम्मानित किया गया। शिक्षक आलोक सैनी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र व राज्य गौरवान्वित हुआ है।

Related Articles

हिन्दी English