ऋषिकेश में टैक्सी चालकों और मालिकों ने भी मनाई फूलों की होली
अध्यक्ष विजय पाल सिंह ने टैक्सी चालक और मालिकों से नशा मुक्ति होली मनाने की अपील की

ऋषिकेश : टैक्सी चालकों और मालिकों ने भी मनायी होली…गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के तत्वावधान में एसोसिशन के हरिद्वार रोड मुख्यालय में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में टैक्सी चालक एवं मालिकों ने फूलों की होली खेल मिष्ठान वितरण कर होली पर्व मनाया l इस अवसर अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा होली पर्व आपसी सद्भाव एवं प्रेम का प्रतीक है l उन्होंने चालक और मालिकों से नशा मुक्ति होली मनाने की अपील की इस अवसर पर उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, अमर सिंह, पूरन रावत, महावीर , श्रीकांत शर्मा, रामकुमार, शीशपाल डंगवाल, दिनेश सजवान, दिगंबर सिंह बिष्ट, विजेंद्र नौटियाल, दर्शन सिंह, प्रेम गोयल, रणधीर मौर्य, कैलाश शर्मा, भोला चंद, आदि चालक और मालिक उपस्थित थे l