गजा के पास टाटा सूमो खाई में गिरी, SDRF टीम रवाना मौके के लिए, 2 की मौत अन्य रेफर

ख़बर शेयर करें -

टिहरी : गजा इलाके में एक टाटा सूमो के खाई में गिरने की सूचना है. SDRF की टीम मौके के  लिए  रवाना हो गयी है. सूमो में कुल 17 लोग सवार थे। मृतकों में धर्मवीर असवाल 46 वर्ष और रितिका (20) हैं।

SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़ टीम रवाना हो गयी है मौके के लिए. दुर्घटना दुवाकोटी के पास हुई है. टाटा सूमो यात्रियों को लेकर गजा से चम्बा की तरफ जा रही थी. वाहन लोकल  बताया जा रहा है. मौके पर रहात एवं बचाव् कार्य जारी है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक,  गजा PHC से एम्स ऋषिकेश   रेफर किये गए 3 घायल. गजा PHC में उपचाराधीन 4 घायल हैं.  2 की मौके पर ही मौत हो गयी.

Related Articles

हिन्दी English