विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में तनुज राणा बने प्रधानमंत्री और कन्या भारती प्रमुख बनी हिमानी

ऋषिकेश : आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के विवेकानन्द योग सभागार में आज छात्र सांसद और कन्या भारती की सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात हुआ शपथ ग्रहण समारोह ।शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि श्रृंखला में ऋषिकेश के भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान एवम विद्यालय के ओजस्वी प्रधानाचार्य उमाकांत पंत और उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

शपथ ग्रहण समारोह में रविंद्र राणा ने सभी कन्या भारती प्रमुखो और साथ ही संजीव चौहान ने छात्र सांसद प्रमुखों और सभी छात्र सांसदो को विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने लोकतांत्रिक तरीके से सभी छात्र सांसदो को शपथ दिलाई। इस मौके पर रविंद्र राणा ने कहा कि विद्या भारती योजना के अनुसार आपको बाल्यकाल से ही संसदीय कार्य पद्धति के बारे में निष्ठावान बनाया जाता है। शपथ ग्रहण समारोह में संजीव चौहान ने कहा कि आज का विधार्थी कल का भविष्य है सभी चयनित विधार्थी विद्यालय के सभी कार्यों में ईमानदारी से कार्य करेंगे जिससे आपके विद्यालय का नाम रोशन हो। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री पद पर तनुज राणा , कन्या भारती प्रमुख हिमानी ,सेनापति पद पर प्रधुमपाण्डेय, अवनी ,छात्र न्यायाधीश पर आयुष सिंह रावत, खुशी, संसदीय कार्यमंत्री अंकिता ,शिवम सेमवाल ने शपथ ली।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने विद्यालय में आए हुए दोनो अतिथियों का बैज अलंकरण कर ओर अंग वस्त्र पहनाकर पहनाकर स्वागत सम्मान किया और सभी पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी।इस मौके पर छात्र सांसद प्रमुख आचार्य वीरेंद्र कंसवाल, कन्या भारती प्रमुख आचार्या रजनी गर्ग, एन. एस एस, कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी, नरेंद्र खुराना, रविंद्र सिंह परमार,कर्णपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

6
