तमिलनाडु : 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर…उत्तराखंड ने मिजोरम को 5-1 से हराया, अगली भिडंत बिहार से होगी

ख़बर शेयर करें -
तमिलनाडु :  15वी हॉकी इंडिया सब जूनियर बालक राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता जो 28 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक चेन्नई तमिलनाडु मे आयोजित हो रही है. जिसमें देश भर से अलग अलग राज्यों की  29 टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज उत्तराखंड राज्य टीम ने मिजोरम राज्य को 5/1 के स्कोर से हराया।इससे पहले प्रतियोगिता के पहले दिन उत्तराखंड राज्य टीम ने त्रिपुरा राज्य टीम को 27/0 के स्कोर से हराया था.  उत्तराखंड राज्य टीम का अगला मैच बिहार राज्य से होगा।

Related Articles

हिन्दी English