तमिल और हिंदी सिनेमा के अभिनेता हर्षवर्धन राणे पहुंचे ऋषिकेश, सुन्दरता देख हुए मंत्रमुग्ध
ऋषिकेश : तमिल और हिंदी फिल्मों के अभिनेता हर्षवर्धन राणे ऋषिकेश पहुंचे हैं. यहाँ की सुदरता के वे कायल दिखे. उन्होंने खूब तारीफ भी की. आपको बता दें, वे कई बार उत्तराखंड के प्रसिद्ध एलिफेंट ब्रूक रिज़ॉर्ट, ऋषिकेश का दौरा कर चुके हैं।अपनी ऋषिकेश यात्रा के दौरान, वह शत्रुघ्न घाट पर गंगा आरती से इतने अभिभूत हुए कि उनका मन पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो गया. उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता का जितना भी वर्णन किया जाए, वह कम होगा। यहां गंगा नदी के किनारे बसा शांत वातावरण सचमुच आत्मा को सुकून देता है। इसके अलावा, हर दिशा में फैले मंदिर, मठ और योगशालाएं इस क्षेत्र की गहरी अध्यात्मिकता को दर्शाती हैं।” आपको अबता दें, हर्षवर्धन राणे एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं, जिन्हें इनके तेलुगू और हिन्दी सिनेमा में इनके कार्यों के कारण जाना जाता है। इन्होंने थूनिगा थूनिगा, प्रेमा इश्क़ काढल और अनामिका में भी काम किया था। इसके बाद सनम तेरी कसम के साथ हिन्दी सिनेमा में कदम रखा…शत्रुघ्न मंदिर के महंत व गंगा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी व् उनकी टीम इस दौरान मौजूद रही.