ऋषिकेश में गंगा नगर की रहने वाली MBBS की छात्रा तमन्ना त्यागी ‘यूक्रेन’ में फंसी, माता-पिता चिंतित

एमबीबीएस की छात्रा है तमन्ना ,यूक्रेन के इवानों में शहर में पढ़ रही है ऋषिकेश बेटी

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रूस और यूक्रेन के बीच योध शुरू हो गया है ऐसे में तीर्थ नगरी ऋषिकेश की बेटी भी है वहां पर. यहाँ माता-पिता रिश्तेदार परेशान हैं. रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। ऐसे में यूक्रेन में भारतीय लोगों की जान का खतरा और बढ़ गया है। ऋषिकेश की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा तमन्ना त्यागी भी यूक्रेन में फंस गई है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने से छात्रा के माता-पिता परेशान है। साथ ही उसकी सलामती की दुआ कर रहे है। माता-पिता दोनों बेटी से मोबाइल पर पल-पल की अपटेड ले रहे है।

ALSO READ:  जयंती पर मेयर ने मायाकुंड स्थित दंदिवाडा आश्रम पहुंच किया याद महाराजश्री को

गंगानगर, ऋषिकेश में अतुल कुमार त्यागी और उनकी पत्नी रीना त्यागी का घर है। गुरूवार सुबह से वह टीवी पर चिपके हुए हैं। रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। वहीं उनकी बेटी यूक्रेन में इनावो शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ जाने के बाद उनकी बेटी के लिये चिंता बढ़ गई है। तमन्ना त्यागी की मां रीना त्यागी ने बताया की उनकी बेटी यूक्रेन में इवानो-फ्रैंकिव्स्क मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही है। वहीँ ऋषिकेश विधायक प्रत्याशी और बरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने भी मांग की है सरकार से हमारी शहर की बेटी को हर संभव मदद करे केंद्र सरकार और कहा हमसे जो सम्भागव मदद होगी हम करेंगे.

ALSO READ:  उत्तरकाशी : धराली आपदा उपरांत SDRF की संयुक्त टीम द्वारा खीर गंगा उद्गम स्थल तक की गई उच्च स्तरीय रैकी एवं भौतिक निरीक्षण

इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने तीसरी एडवाइजरी जारी की है भारतीय नागरिकों के लिए–

Related Articles

हिन्दी English